जाैनपुर में तस्करों ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई पिकअप, इलाज के दाैरान माैत, तस्करों की तलाश जारी

जाैनपुर में तस्करों ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई पिकअप, इलाज के दाैरान माैत, तस्करों की तलाश जारी
FILE PHOTO
HIGHLIGHTS:

पशु तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस, जौनपुर में बढ़ी सुरक्षा

पुलिसकर्मी की हत्या के बाद जौनपुर में तनाव, आरोपी तस्करों की तलाश जारी

Varanasi News : यूपी के जाैनपुर से चौकने वाला मामला सामने आया जहाँ पर  गौतस्करों ने एक सिपाही को अपनी पिकअप से कुचल दिया, जिसके बाद सिपाही को ट्राॅमा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया , इलाज के दाैरान उसकी माैत हो गई। इस मामले के बाद पुलिस महकमे में शोक माहाैल व्याप्त है। तस्करों की तलाश की जा रही है।जाैनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना  के बाद शनिवार देर रात चंदवक थाने को गौतस्करों ने अपना निशाना बनाया। थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर शनिवार रात करीब पौने बारह बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चंदवक थाने के 36 वर्षीय एक आरक्षी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कुछ दिनों पहले ही जलालपुर में एक महिला दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों के ऊपर गौतस्करों ने पिकअप चढ़ा कर रौंदने का प्रयास किया, जिसमें महिला दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद पूरे जिले की पुलिस एक्शन मोड में हो गई और गौतस्करों की धर पकड़ तेज कर दी।

शनिवार देर रात मुखबिरों की सूचना पर एसओजी टीम के साथ चंदवक और जलालपुर थाने की पुलिस टीम ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित खुज्जी मोड़ पर घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस को किसी बड़े शातिर गौतस्कर की सूचना मिली थी।

रात लगभग 11:40 पर पुलिस को आजमगढ़ की तरफ से पिकअप तेज रफ्तार में आती हुई दिखी, जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पिकअप चालक वाराणसी की तरफ भाग निकला। पुलिस ने उधर रेलवे क्राॅसिंग पर पहले से ही रास्ता बंद करवा रखा था। जिसपर पिकअप चालक वापस खुज्जी की तरफ गाड़ी घुमाकर लाया।

खुज्जी मोड़ पर दुबारा बैरिकेडिंग और गाड़ियों से रास्ता बंद देख पिकअप चालक ने गाड़ी का रुख पटरियों की तरफ कर दिया। पिकअप चालक ने बर्बरतापूर्वक सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आरक्षी दुर्गेश सिंह को कुचल दिया। अपने साथी को घायल देख सभी पुलिस कर्मी उसे बचाने दौड़े पिकअप मारिकपुर गांव के रास्ते फरार हो गया।

इधर, घायल दुर्गेश सिंह के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह तत्काल रूप से दुर्गेश सिंह को गाड़ी में लादकर सीधा ट्रॉमा सेंटर रवाना हो गए। काफी कोशिशों के बावजूद ब्रेन हैमरेज के कारण देर रात 2.40 बजे आरक्षी दुर्गेश सिंह की मौत हो गई। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी जौनपुर और एसपी सिटी रात लगभग साढ़े तीन बजे चंदवक थाने पहुंच गए। इस बाबत, चंदवक थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृत आरक्षी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

मूल रूप से चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले आरक्षी दुर्गेश सिंह (36) 2011 बैच के आरक्षी थे। कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति थे। इनकी पत्नी प्रियंका सिंह कर्रा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है। इनकी सात वर्षीय एक बेटी भी है। देर रात जब पत्नी को इस घटना के बारे में पता चला तो वह सदमे से बेहोश हो गईं।