शेरगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी ओमेंद्र उर्फ पप्पू को किया गिरफ्तार
शेरगढ़ पुलिस ने हत्या में वांछित ओमेंद्र उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद हुआ। खेत विवाद में हुई हत्या के मामले में कार्रवाई तेज।
→ शेरगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोपी ओमेंद्र उर्फ पप्पू को किया गिरफ्तार
→ आरोपी के पास अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद
→ निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका भी मिला
→ खेत खरीद-फरोख्त विवाद में भूप सिंह की हत्या
→ मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
→ आरोपी पर आर्म्स एक्ट का एक और केस दर्ज
→ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार समेत पुलिस टीम ने कार्रवाई की
अवैध हथियार और हत्या में प्रयुक्त बांका भी बरामद
मुमताज़ अली / जन माध्यम
बहेड़ी। शेरगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त ओमेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र तुलाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी नूराबाद गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला ग्राम बैरमनगर निवासी मृतक भूप सिंह पुत्र भागीरथ और ग्राम नूराबाद निवासी तुलाराम पुत्र नरायन लाल के बीच खेत क्रय-विक्रय को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से इस बात को लेकर विवाद चल रहा था।
घटना 8 नवंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे हुई। तुलाराम पुत्र नरायन लाल, पप्पू उर्फ ओमेंद्र पुत्र तुलाराम, संजीव पुत्र तुलाराम (सभी नूराबाद निवासी) और वकील अहमद पुत्र हसन अहमद (रम्पुरा निवासी) मृतक भूप सिंह के ट्यूबवेल पर पहुंचे। उन्होंने भूप सिंह पर खेत बेचने का दबाव डाला। जब भूप सिंह ने मना किया, तो सभी आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और धारदार हथियारों से उनके चेहरे व गर्दन पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के पुत्र भूपेन्द्र सिंह ने शेरगढ़ थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना शेरगढ़ में मु0अ0सं0 326/24 धारा 103(1)/352/351(3)/3(5) बीएनएस के तहत अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त ओमेंद्र उर्फ पप्पू के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में थाना शेरगढ़ पर मु0अ0सं0 330/25 धारा 3/25 ए. एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक अपराध सत्य सिंह, उपनिरीक्षक शिव सागर, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विक्रांत मलिक और कांस्टेबल सद्दाम अल्वी शामिल थे।
Comments (0)